वर्डप्रेस का नया संस्करण १.५.१.३ उपलब्ध हो गया है। सामान्यतः मैं नए संस्करण को स्थापित करने में जल्दी नहीं करता जब तक उस में उपस्थित किसी विशेष गुण की सूचना न हो। पर इस बार वर्डप्रेस वाले कह रहे हैं कि उन के पुराने संस्करण में कोई सुरक्षा सम्बन्धी नुक्स है जिस के कारण प्रयोक्ताओं को नया संस्करण शीघ्र स्थापित कर लेना चाहिए, या फिर कम से कम xmlrpc.php नाम की फाइल को अपनी वर्डप्रेस डाइरेक्ट्री से हटा देना चाहिए। मैं ने अपने हिन्दी और अँग्रेज़ी दोनों चिट्ठों को अपग्रेड कर दिया है। यदि आप का चिट्ठा वर्डप्रेस पर है तो आप भी कर लें। करना बस यूँ है
- वर्डप्रेस का नया संस्करण यहाँ से डाउनलोड करें।
- डाउनलोड की हुई फाइलों को अनज़िप कर के अपने सर्वर पर चढ़ा दें। पुरानी फाइलों को ओवरराइट कर दें, सिवाय उन के जो आप ने स्वयं बदली हैं।
- अब अपने सर्वर की /wp-admin/upgrade.php फाइल को अपने ब्राउज़र में चला दें। बस हो गया।
यदि आप वर्डप्रेस प्रयोग नहीं कर रहे हैं, और इस के बारे में और जानना चाहते हैं, तो निरन्तर का जून अँक पढ़ें जो कि वर्डप्रेस विशेषाँक है।
Leave a Reply to eswami Cancel reply