पेज थ्री

आज “पेज थ्री” देखी। फिल्म देखने के लिए बैठ रहा था तो ज़्यादा उम्मीदें नहीं थीं, सोचा शायद कुछ देर बाद उठ जाऊँगा और परिवार के बाकी लोग देख लेंगे, जैसा घर में आई अक्सर फिल्मों के साथ होता है। शुरू में कुछ धीमी भी लगी पर जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती गई, उसका आकर्षण बढ़ता गया, और अब मैं यही कहना चाहूँगा, कि फिल्म को देखे बिना छोड़िए मत।

Konkana Sensharmaफिल्म की थीम लीक से हट कर है, एक तरह से आर्ट फिल्म की श्रेणी में ही आती है। पर फिर भी बाक्स ऑफिस पर अच्छी चल रही है, यह जान कर सुखद आश्चर्य ही हुआ। कोंकणा सेनशर्मा की एक पत्रकार की मुख्य भूमिका बहुत ही शक्तिशाली है। गर्ल-नेक्सट-डोर वाले व्यक्तितव की इस अभिनेत्री की यह पहली फिल्म देखी है मैंने, पर अब पता चला पहले ही “मिस्टर एण्ड मिसेज़ अइयर” में धाक छोड़ चुकी है, और कई पुरस्कार भी पा चुकी है। अब तो वह फिल्म भी देखनी पड़ेगी। देब भाई कौन सी चक्की का पिसा खाते हो आप बंगाली लोग जो इतना टेलेंट पाए हो।

बस एक बात का ख्याल रखें। यहाँ देसी डीवीडी लेते समय हम रेटिंग पर इतना ध्यान नहीं देते, और कई बार देखते देखते पता चलता है कि अगर यह अँग्रेज़ी फिल्म होती तो “आर” रेटिड होती। थोड़ा थोड़ा ही सही, इस फिल्म ने बॉलीवुड़ की कुछ शालीनता सीमाओं को कई जगह पार किया है, हालाँकि भौंडा लगे बिना। समलैंगिक यौन, द “ग” वर्ड़, हॉलीवुड़ स्टाइल चुम्बन, यहाँ तक कि बच्चों को भी वासना का शिकार होते हुए दिखाया गया है। मैं यह नहीं कहूँगा कि बच्चों को इस फिल्म से वंचित किया जाए, पर पहली बार खुद देखें, फिर निश्चय करें।

चलते चलते अतुल को बधाई, उन के शहर की ईगल्ज़ ७-० से आगे हैं। भई मैं तो हाफ टाइम का इन्तज़ार कर रहा हूँ, पर क्या फायदा इस बार जेनेट जैकसन तो है नहीं। सॉरी अतुल भाई, इस बार महा कटोरी (सुपर बोउल) कोई और ले गया।


Posted

in

,

by

Comments

  1. Atul Avatar
    Atul

    लिटमेस टेस्ट की चपेट में हम भी आ गये अपनी पुत्री के आग्रहवश| समझ में तो आधा ही आता है पर देखना पूरा पड़ता है| आज तो ट्रेन पर एसा लग रहा था जैसे पूरा शहर स्यापा कर रहा हो| गजब की मनहूसियत फैली है|

  2. Atul Avatar
    Atul

    लिटमेस टेस्ट की चपेट में हम भी आ गये अपनी पुत्री के आग्रहवश| समझ में तो आधा ही आता है पर देखना पूरा पड़ता है| आज तो ट्रेन पर एसा लग रहा था जैसे पूरा शहर स्यापा कर रहा हो| गजब की मनहूसियत फैली है|

  3. देबाशीष Avatar

    आपकी पसंद अच्छी है! छोटे बड़ी बात कहना चाहुँगा पर ७० के उत्तरार्ध की बेनेगल या निहलानी की फिल्मों की तुलना में देखें तो समानांतर सिनेमा अब है नहीं, नए दिग्दर्शक हिंसा और सेक्स का प्रामाणिक चित्रांकन कर आस्कर की आस में फिल्में बनाते दिखते हैं, यदी यथार्थ का चित्रण मात्र ही सिनेमा है तो शयनकाक्ष के साथ ही शौचालय भी पर्दे पर लाने में क्या बुराई है? मुझे मलाल रहता है की तकनीक और कथावाचन के दबाव में संदेश दने का सिनेमा का मूल उद्देश्य ही पीछे रह जाता है।

    आरके बैनर्स की फिल्में देखें, मेलोड्रामा है, मार धाड़ सेक्स सब है, पर संदेश मुखरता से दोहराया जाता है। हमारे देश में पान वाले के यहाँ, रिक्शे पर, सिनेमा हॉल में माँ बहन की गाली दिये बिना बात नहीं होती, यदि पत्नी या परिवार के साथ हम न हों तो ध्यान भी नहीं जाता हमारा, पर इसका मतलब यह तो नहीं कि जब तक सेल्यलॉईड पर ये गालियाँ न बतायीं जाएं तो पात्र का सही चित्रांकन नहीं हो सकता। किसी को ठिटुरते दिखा कर जिस सर्दी का एहसास दिखलाया जा सकता है शेखर कपूर सरीखे तथाकथित लोगों ने पात्र पर एक बालटी बर्फ डाल कर वही एहसास जगाने की प्रथा शुरु कर दी है। प्रामाणिकता का तकाज़ा अब यह है। दिन दूर नहीं जब नेहा धुपिया भी इन सकते में लाए गये दर्शकों कि बिना पर आस्कर के सपने देखने शुरु कर दे।

  4. देबाशीष Avatar

    आपकी पसंद अच्छी है! छोटे बड़ी बात कहना चाहुँगा पर ७० के उत्तरार्ध की बेनेगल या निहलानी की फिल्मों की तुलना में देखें तो समानांतर सिनेमा अब है नहीं, नए दिग्दर्शक हिंसा और सेक्स का प्रामाणिक चित्रांकन कर आस्कर की आस में फिल्में बनाते दिखते हैं, यदी यथार्थ का चित्रण मात्र ही सिनेमा है तो शयनकाक्ष के साथ ही शौचालय भी पर्दे पर लाने में क्या बुराई है? मुझे मलाल रहता है की तकनीक और कथावाचन के दबाव में संदेश दने का सिनेमा का मूल उद्देश्य ही पीछे रह जाता है।

    आरके बैनर्स की फिल्में देखें, मेलोड्रामा है, मार धाड़ सेक्स सब है, पर संदेश मुखरता से दोहराया जाता है। हमारे देश में पान वाले के यहाँ, रिक्शे पर, सिनेमा हॉल में माँ बहन की गाली दिये बिना बात नहीं होती, यदि पत्नी या परिवार के साथ हम न हों तो ध्यान भी नहीं जाता हमारा, पर इसका मतलब यह तो नहीं कि जब तक सेल्यलॉईड पर ये गालियाँ न बतायीं जाएं तो पात्र का सही चित्रांकन नहीं हो सकता। किसी को ठिटुरते दिखा कर जिस सर्दी का एहसास दिखलाया जा सकता है शेखर कपूर सरीखे तथाकथित लोगों ने पात्र पर एक बालटी बर्फ डाल कर वही एहसास जगाने की प्रथा शुरु कर दी है। प्रामाणिकता का तकाज़ा अब यह है। दिन दूर नहीं जब नेहा धुपिया भी इन सकते में लाए गये दर्शकों कि बिना पर आस्कर के सपने देखने शुरु कर दे।

Leave a Reply to Atul Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *