कृष्ण और कृष्ण

आज हम भी “ब्लैक” देख कर आए, और सोचा पहले आशीष जी को धन्यवाद दें — फिल्म को सुझाने के लिए, और इस सुझाव के लिए कि फिल्म को सिनेमा हॉल में ही देखें। हमारा भी यही सुझाव है कि फिल्म को बिलकुल मिस न किया जाए। नाम को देख कर तो लग रहा था कि एक और मुंबई के अंडरवर्ल्ड से संबन्धित फिल्म है, जिस में काला बाज़ारी वग़ैरा का ज़िक्र होगा, पर फिल्म का विषय इस से कोसों, मीलों दूर है। यह फिल्म भारत में इस साल के फिल्म पुरस्कारों पर तो क्लीन स्वीप मारेगी ही, बाहर भी सराहे जाने की उम्मीद की जा सकती है। अमिताभ बच्चन का अभिनय शायद ही किसी फिल्म में इस से बेहतर हुआ हो, और यही बात रानी मुखर्जी के लिए भी कही जा सकती है। हमारा मन तो उस छोटी सी लड़की के अभिनय ने ही मोह लिया, जिस ने रानी मुखर्जी के बचपन की भूमिका निभाई है। फिल्म का चित्रांकण अत्यधिक सराहनीय है। वास्तविक जीवन को दर्शाती इस फिल्म में कुछ दृश्य ज़रूरत से ज़्यादा नाटकीय लगते हैं, पर कुल मिला कर बहुत ही कलात्मक फिल्म है।

अंग्रेज़ी राज के ज़माने का भारत है और स्थान है शिमला, पर फिल्म में दिखाई इमारतों, शिक्षा संस्थानों को देख कर लगता नहीं कि फिल्म भारत में फिल्माई गई है। आधे नहीं तो एक चौथाई संवाद अंग्रेज़ी में हैं। यहाँ के सिनेमा में सभी हिन्दी संवाद अंग्रेज़ी में सबटाइट्ल के साथ थे। पर क्या भारत में रिलीज़ होने वाले प्रिंट में अंग्रेज़ी संवादों के सबटाइट्ल हिन्दी में हैं? मुझे तो नहीं लगता ऐसा किया गया होगा। क्या यह माना जाता है कि भारत का हर सिने-दर्शक इतनी अंग्रेज़ी समझता ही है? इसे भारतीय सिने दर्शक की तारीफ समझा जाए या उसकी ज़रूरतों की अवहेलना?

अंग्रेज़ी राज का भारत ही है “किसना” में भी। इसी वीकेंड पर घर में “किसना” की डीवीडी देखने की कोशिश की गई पर एक बार फिर आशीष जी की सलाह सच साबित हुई। एक बैठक में आधा घँटा देखी, दूसरी बार एक और घँटा, उस के बाद नहीं झेली गई। उसे देखने का रिस्क न ही लिया जाए तो बेहतर है। फिर मत कहना बताया नहीं।


Posted

in

,

by

Comments

  1. Raman Avatar
    Raman

    हमने भी ब्लैक देखी. फ़िल्म काफ़ी अच्छी बनी है. अमिताभ, रानी और बच्ची तीनों ने जबरदस्त अभिनय किया है.. तीनों को पुरस्कार मिलेंगे. फ़िल्म की कहानी हेलेन केलर ( Helen Keller http://www.rnib.org.uk/xpedio/groups/public/documents/publicwebsite/public_keller.hcsp ) के जीवन पर आधारित है. मुझे लगता है कि भारत में भी अंग्रेजी डायलाग्स को हिन्दी सबटाईटल में नहीं दिखाया गया होगा. ये एक पुरानी और जानीमानी समस्या है. अक्सर हिन्दी फ़िल्मों मेँ अंग्रेजी डायलाग्स के हिन्दी सबटाईटल नहीं दिखाये जाते. दूरदर्शन पर भी दूसरी
    भारतीय भाषाओं की फ़िल्में सिर्फ़ अंग्रेज़ी सबटाईटल में दिखायी जाती थीं..

  2. Raman Avatar
    Raman

    हमने भी ब्लैक देखी. फ़िल्म काफ़ी अच्छी बनी है. अमिताभ, रानी और बच्ची तीनों ने जबरदस्त अभिनय किया है.. तीनों को पुरस्कार मिलेंगे. फ़िल्म की कहानी हेलेन केलर ( Helen Keller http://www.rnib.org.uk/xpedio/groups/public/documents/publicwebsite/public_keller.hcsp ) के जीवन पर आधारित है. मुझे लगता है कि भारत में भी अंग्रेजी डायलाग्स को हिन्दी सबटाईटल में नहीं दिखाया गया होगा. ये एक पुरानी और जानीमानी समस्या है. अक्सर हिन्दी फ़िल्मों मेँ अंग्रेजी डायलाग्स के हिन्दी सबटाईटल नहीं दिखाये जाते. दूरदर्शन पर भी दूसरी
    भारतीय भाषाओं की फ़िल्में सिर्फ़ अंग्रेज़ी सबटाईटल में दिखायी जाती थीं..

  3. हिमांशु Avatar
    हिमांशु

    मैने यह फिल्म सिनेमा हाँल मे देखी थी. 90% लोग तो फिल्म के डायलाँग से ही परेशान थे.

    हम लोग तो यह सोच रहे थे की हिन्दी बोलते बोलते रानी की बहन किस तेजी से अंग्रेजी बकने लग जाती थी.

    असली जिन्दगी में मैने तो आज तक किसी भारतीय को इस उस प्रकार की अंग्रेजी बोलते नहीं देखा.

    फिर भी, फिल्म ठीक-ठाक थी. बहुत अच्छी तो नही कही जा सकती.

    सबसे बङी परेशानी फिल्म के डायलाँग ही थे.

  4. हिमांशु Avatar
    हिमांशु

    मैने यह फिल्म सिनेमा हाँल मे देखी थी. 90% लोग तो फिल्म के डायलाँग से ही परेशान थे.

    हम लोग तो यह सोच रहे थे की हिन्दी बोलते बोलते रानी की बहन किस तेजी से अंग्रेजी बकने लग जाती थी.

    असली जिन्दगी में मैने तो आज तक किसी भारतीय को इस उस प्रकार की अंग्रेजी बोलते नहीं देखा.

    फिर भी, फिल्म ठीक-ठाक थी. बहुत अच्छी तो नही कही जा सकती.

    सबसे बङी परेशानी फिल्म के डायलाँग ही थे.

Leave a Reply to हिमांशु Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *