चिट्ठाकार बन्धुओ, अपनी क्वर्टियों पर धार लगा लो — आप का अपना “इंडिक ब्लॉगर अवार्ड्स” आ रहा है। क्वर्टी…? वह क्या होती है? QWERTY, बुद्धू … यानी कीबोर्ड — अब कलम पर धार लगाने को तो कहेंगे नहीं। कलम की जगह कीबोर्ड ने ले ली है, इसलिए कहा गया है “Qwerty is mightier than the sword.” वैसे यदि अंग्रेज़ी कीबोर्ड को क्वर्टी कहते हैं, तो हिन्दी कीबोर्ड को क्या कहेंगे? इन्स्क्रिप्ट को “औऐआईऊ” कह सकते हैं :-)। खैर मैं तो क्वर्टी ही प्रयोग करता हूँ, मुझे तो अपना यूनिनागरी ही आसान लगता है।
तो मैं बात कर रहा था, देसी भाषाओं के लिए “इंडिक ब्लॉगर अवार्ड्स” की जिसे अपने देसी बिल्लू भैया आयोजित करने जा रहे हैं बहुत जल्द। अभी ज़्यादा विवरण उपलब्ध नहीं है, प्रारंभिक घोषणा यहाँ देखें। ११ भारतीय भाषाओं में ८ श्रेणियों में मसौदे, भाषा और सृजनात्मकता में उत्तमता के आधार पर यह पुरस्कार दिए जाएँगे। भारतीय भाषाओं में चिट्ठाकारी के लिए यह बहुत बड़ा कदम है।
तब तक अपने चुस्त, कर्मठ बन्धु इंडीब्लॉगीज़ पर भी हाथ साफ करने की कोशिश करें। वहाँ भी नामांकन की उद्घोषणा जल्द होने वाली है। हम आलसियों की बात छोड़ें, हम तो यदा कदा ही अपनी क्वर्टी की धूल झाड़ते हैं।
Leave a Reply