बीबीसी ने खबर दी है कि ज़िम्बाब्वे में एक लाख डॉलर के नोट जारी होंगे। खबर में यह भी बताया गया है कि इस नोट की कीमत अमरीकी 30 सेंट के बराबर होगी, यानी 14 रुपए से कम। हाय महंगाई, महंगाई, महंगाई..
बीबीसी ने खबर दी है कि ज़िम्बाब्वे में एक लाख डॉलर के नोट जारी होंगे। खबर में यह भी बताया गया है कि इस नोट की कीमत अमरीकी 30 सेंट के बराबर होगी, यानी 14 रुपए से कम। हाय महंगाई, महंगाई, महंगाई..
रमण भाई पर इसका कारण नार्मल मंहगाई नहीं है। जब आप का सैन्ट्रल बैंक सरकार का खर्चा चलाने के लिए धकाधक नोट छापता है तो यही होता है। मनी स्पलाई बढ़ने से पहली वाली मुद्रा का भाव कम होता जाता है व चीजें मंहगी। किसी ने कहा कि कलियुग के सबसे बड़े शैतान हैं सैन्ट्रल बैंकर